चरथावल। थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर मोड़ पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में घायल पत्रकार जयवीर सैनी का मेरठ के लोकनायक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। इस दुखद खबर से स्थानीय क्षेत्र और मीडिया जगत में शोक की लहर फैल गई।

हादसा तब हुआ जब कई मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने वालों में ग्राम हैबतपुर के रहने वाले पत्रकार जयवीर सैनी भी शामिल थे। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर किया गया था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जयवीर सैनी के आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, किसान नेताओं और मीडिया समुदाय ने गहरा दुःख व्यक्त किया। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पत्रकारिता जगत भी शोक में डूब गया है।