मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में गुरुवार देर शाम पुलिस और एक वांछित युवक के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी कनिष्क के पैर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
पुलिस के अनुसार, कनिष्क 5 नवंबर को हुई उस वारदात का मुख्य आरोपी है जिसमें चार युवकों को गोली मारी गई थी। यह झगड़ा शुक्रतीर्थ से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली के साइड लगने के बाद शुरू हुआ था। कम्हेड़ा गंग नहर के पास मोहम्मदपुर और बुड़पुर गांव के युवकों में विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं। इसमें मोहम्मदपुर जट के चार युवक घायल हो गए थे।
घटना के बाद से ही कनिष्क फरार था। गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि वह बुड़पुर क्षेत्र के कैल्लनपुर के पास जंगल में छिपा हुआ है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही कनिष्क ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। घायल होने पर आरोपी को दबोच लिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सीओ सदर डॉ. रविशंकर ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि “आरोपी पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। इलाके में सर्च अभियान जारी है।”
पुलिस टीम में दरोगा विक्रम वीरेंद्र सिंह, विशाल लाठी, राजीव सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार और टीकम सिंह शामिल रहे।