मुजफ्फरनगर। खतौली के लाल दयाल पब्लिक स्कूल में उप सचिव राजवीर वर्मा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्या ममता दत्त शर्मा समेत नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। जांच में तीन अज्ञात हमलावरों की भूमिका साबित नहीं हो सकी।
हमले की पृष्ठभूमि
उप सचिव पर यह हमला 19 मई को स्कूल में पूजा के दौरान किया गया था। घटना की गूंज लखनऊ तक पहुंच चुकी थी। पीड़ित राजवीर वर्मा के बेटे कर्मवीर सिंह ने 20 मई को संबंधित मुकदमा दर्ज कराया था।
चार्जशीट में शामिल आरोपी
जांच के बाद नौ आरोपियों के खिलाफ ही चार्जशीट दाखिल की गई। इनमें ताजपुर निवासी आशीष चौधरी, दौराला के नगली साधारण निवासी चालक अजीत, पंकज और प्रमोद, टबीटा निवासी ट्रांसपोर्ट इंचार्ज श्रीकांत, दौराल के पीरपुर निवासी रवि मास्टर, बहादुरपुर निवासी रोबिन, मेरठ निवासी शिक्षिका और पूर्व प्रधानाचार्या ममता दत्त शर्मा शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ नोटिस भी जारी किए गए हैं।
तीन आरोपियों पर बढ़ाई गई धाराएँ
पुलिस ने आरोपपत्र में आशीष चौधरी, श्रीकांत और प्रमोद पर अमानत में ख्यानत की धारा भी जोड़ दी है। अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चार अन्य की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक (स्टे) लगी हुई है।
सुरक्षा की गुहार
हमले के बाद राजवीर वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानाचार्या ममता दत्त शर्मा और उनके जीजा डॉ. मलय शर्मा सहित कई लोगों द्वारा जान को खतरे की आशंका जताई थी और सुरक्षा की मांग की थी। इसके अलावा अधिकारियों को मृत्यु पूर्व बयान के रूप में भी पत्र भेजा गया था।