खतौली। कोतवाली क्षेत्र के गंग नहर पटरी पर सोमवार सुबह गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। अवशेषों को जेसीबी की मदद से मिट्टी में दबाया गया, वहीं हिंदू संगठनों ने घटना पर नाराजगी जताई।
बताया गया कि सुबह बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता गंग नहर पटरी की ओर घूमने निकले थे। इस दौरान इस्लामनगर के सामने झाड़ियों में उन्हें गोवंश के अवशेष दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत अन्य संगठन सदस्यों और पुलिस को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर में कई स्थानीय लोग और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया। इसके बाद कोतवाल दिनेश बघेल भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अवशेषों को हटवाकर जेसीबी से गड्ढा खुदवाया और उन्हें मिट्टी में दबवा दिया।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के आसपास कुछ और अवशेष भी मिले, जिन्हें बरामद कर जांच के लिए पशु चिकित्सकों की टीम को सौंपा गया। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि यह एक बछिया के अवशेष हैं, जिसे मरने के बाद किसी ने नहर किनारे फेंक दिया था।
सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि अवशेषों की पुष्टि के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया था। शुरुआती जांच में किसी तरह की आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, बजरंग दल के जिला सहसंयोजक चंद्रपाल राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से इस तरह की घटनाओं की शिकायतें मिल रही हैं, जिनकी जांच आवश्यक है।