खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांव में दो युवकों ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर जान दी। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। गांव मंडावली निवासी 30 वर्षीय उमेश कुमार का घर की छत पर ही एक कमरे में पंखे से लटका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि युवक का पिछले दिनों से घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शराब का सेवन करने से मना करने पर घर में हमेशा विवाद बना होने की जानकारी दी गई है।

परिजनों ने युवक के शव को पंखे से नीचे उतार कर बिना पुलिस कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार कर दिया।दूसरी घटना गांव अम्बरपुर की है। बतायागया है कि 19 वर्षीय अंकित ने भी गृह क्लेश में फांसी पर लटक कर जान दी। बताया गया कि मृतक का अपने परिवार के लोगों से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। सोमवार की रात को भी किसी बाद को लेकर विवाद हो गया,जिस पर युवक ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।