मुज़फ्फरनगर कलेक्ट्रेट पर क्रांति सेना ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों और शिक्षकों के शोषण के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने आरोप लगाया कि स्कूल मनचाही किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर करते हैं, जिन पर मोटा कमीशन लिया जाता है। हर साल छात्रों से दोबारा एडमिशन लेकर फीस वसूली भी की जा रही है। शिक्षकों को भी तय वेतन से काफी कम भुगतान दिया जाता है। संगठन ने सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने और निजी स्कूलों पर नियंत्रण की मांग की।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस मुद्दे पर चार संगठनों ने ज्ञापन दिया है और कार्रवाई के लिए बीएसए के साथ बैठक की जाएगी।