मुजफ्फरनगर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए एसडीएम राजकुमार भारती ने बुधवार को सुपरवाइजरों और बीएलओ की बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि एसआईआर कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई तय है।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि फार्म सही ढंग से भरवाए जाएं और प्रत्येक मतदाता तक प्रपत्र की घर-घर पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रपत्र एकत्र होने के बाद उन्हें समय से ऐप पर अपलोड किया जाए ताकि अभियान में देरी न हो।
एसडीएम ने मतदाताओं से भी समय पर फार्म भरकर जमा करने की अपील की, ताकि सूची संशोधन का कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
बैठक में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता सहित सभी सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे।