मुजफ्फरनगर। चरथावल के रोनी हरजीपुर गांव के जंगल में तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शुक्रवार की रात शादी समारोह से लौट रहे कुछ ग्रामीणों ने सरसों के खेत में बैठे तेंदुए का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ बिरालसी से रोनी हरजीपुर जाने वाली सड़क किनारे एक खेत में देखा गया। सूचना मिलने के बाद बिरालसी चौकी की पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वाहनों की लाइट देख तेंदुआ ईख के खेत में घुस गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब क्षेत्र के जंगलों में तेंदुआ देखा गया। वन विभाग ने अब तक तेंदुआ पकड़ने के लिए कोई टीम नहीं लगाई है और जंगल में पिंजरा भी नहीं रखा गया।
भाकियू नेता विकास शर्मा ने कहा कि वन विभाग और पुलिस को पहले भी सूचना दी गई थी, लेकिन रात में कोई कार्रवाई नहीं हुई। रोनी हरजीपुर, बिरालसी, हरनाकी, मांगनपुर और पीपलशाह समेत आसपास के गांवों के लोग तेंदुए की मौजूदगी से परेशान हैं। किसान तरसपाल सिंह पुंडीर, राजू और विक्रम ने बताया कि खेतों में काम करना खतरे से खाली नहीं है।
प्रधान विनोद पुंडीर ने कहा कि उन्होंने तेंदुए की सूचना 15 दिन पहले अधिकारियों को दी थी, लेकिन विभाग अब तक सक्रिय नहीं हुआ। उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, इसी तेंदुए ने हाल ही में नूननगर के तितावी गांव में गोवंश का शिकार किया था। क्षेत्रीय वन रक्षक आदित्य सोनकर ने कहा कि प्रथम दृष्टया तेंदुए के किसी प्रकार के प्रमाण नहीं मिले हैं और वायरल वीडियो की जांच जारी है।