मुजफ्फरनगर। कस्बा पुरकाजी में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने हवन और यज्ञ में भाग लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों और जीवन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

प्रमोद उटवाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर समाज को धर्म, सत्य और मर्यादा का संदेश दिया। वे किसी एक धर्म या समाज के नहीं, बल्कि पूरे मानव समुदाय के प्रेरणास्रोत हैं।

कार्यक्रम स्थल दक्षिण चमारान स्थित वाल्मीकि मंदिर को इस अवसर पर सुंदर ढंग से सजाया गया था। मंदिर पहुंचने पर पूर्व विधायक का स्थानीय लोगों ने फूलमालाएं और पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर सेवाराम वाल्मीकि, बाबूराम, ब्रजकिशोर गुप्ता, मेनपाल, काबड़ी, बिजेंद्र, करमबीर, कमल, राजबीर, राजेंद्र, विक्रम, रमेश, ईश्वर, पप्पू, राजेश और गौरव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।