मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की ओर से सोमवार को शाकुंतलम कॉलोनी, आवास विकास में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाई गई और उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठाई गई।

गोष्ठी की अध्यक्षता गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष शहजाद राव ने संभाला। कार्यक्रम में संगठन के प्रवक्ता चौधरी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि बाबा टिकैत ने देशभर के किसानों को एक मंच पर लाने का काम किया। वे हमेशा किसानों की आवाज बनकर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि बाबा टिकैत के योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

अध्यक्ष बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि बाबा टिकैत ने सभी खापों को जोड़कर किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया और उनके हक के लिए आंदोलन किए।

गोष्ठी में दुष्यंत मलिक, नौशाद मलिक, अरमान, शाहनूर अली, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।