मुजफ्फरनगर। शहर के सलेमपुर गांव में शुक्रवार को पारिवारिक रंजिश का खौफनाक नतीजा देखने को मिला, जब दो बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक पर गोलियां बरसा दीं। अचानक हुई इस फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना में घायल युवक की पहचान 35 वर्षीय दीपांशु के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमला उसके ही परिजनों, राजा और देवा नाम के युवकों ने अंजाम दिया। दोनों हमलावर पिस्टल से लगातार फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

दीपांशु को कई गोलियां लगीं। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मुजफ्फरनगर भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे, एक मैगजीन और घायल की बाइक बरामद की है।

अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।