मुजफ्फरनगर। सदर तहसील स्थित उपनिबंधक कार्यालय में देर रात चोरी का प्रयास सामने आया है। घटना के दौरान दो अज्ञात चोर कार्यालय की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और कुछ सामान कंधे पर लादकर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कार्यालय से कोई भी नकदी या महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी नहीं हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले खुले चेहरे से दफ्तर में प्रवेश किया, लेकिन कैमरा देखते ही अपने चेहरे को कपड़े से ढक लिया। फुटेज में दोनों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस का मानना है कि चोरों ने मौके पर रखे डीवीआर सिस्टम से छेड़छाड़ की, जिससे रिकॉर्डिंग प्रभावित हो सकती थी।
एसडीएम सदर प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि चोरी की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है। “चोर केवल उपकरणों से छेड़छाड़ कर पाए हैं। सभी जरूरी रिकॉर्ड और नकदी सुरक्षित हैं। डीवीआर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है,” उन्होंने कहा।
खालापार कोतवाली प्रभारी महावीर चौहान ने पुष्टि की कि यह मामला “चोरी का प्रयास” मात्र है। वहीं, एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यालय की पूरी प्रणाली ऑनलाइन है और नकद राशि की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।
सूत्रों का कहना है कि रात में कार्यालय में लगभग डेढ़ लाख रुपये की नकदी मौजूद थी, जो घटना के बाद भी सुरक्षित मिली। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की पहचान में जुटी है।