मुजफ्फरनगर। आगामी सर्वखाप महापंचायत की तैयारियों को लेकर शनिवार रात सोरम की ऐतिहासिक चौपाल में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चौधरी राजपाल सिंह ने की, जबकि संचालन मास्टर रामपाल सिंह ने संभाला।
इस दौरान सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने विभिन्न राज्यों और जिलों में पंचायत का निमंत्रण देने के लिए टीमें गठित कीं। उन्होंने टीमों को जिम्मेदारी सौंपी कि वे खाप चौधरियों, सामाजिक संगठनों और प्रमुख नेताओं को पंचायत में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वखाप महापंचायत 16 से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम स्थल के पास सर्वखाप कमेटी के कंट्रोल रूम कार्यालय का उद्घाटन चौधरी सुभाष बालियान और चौधरी गौरव टिकैत ने संयुक्त रूप से किया।

गौरव टिकैत ने इस अवसर पर कहा कि यह पंचायत किसी एक संगठन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की होगी। इसमें सामाजिक सुधार, आपसी एकता और समसामयिक मुद्दों पर खुली चर्चा की जाएगी। कंट्रोल रूम का संचालन मास्टर रामपाल सिंह और बबलू बालियान के पर्यवेक्षण में होगा, जहां से आवास, भोजन, भंडारे और प्रशासनिक समन्वय जैसी व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी।

बैठक में भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बालियान, अमित सरपंच, राजेंद्र दोघट, देशपाल सिंह, ऋषिपाल चेयरमैन, सोनू काबा, सुधीर प्रधान, विकास बालियान, विपिन बालियान और मांगेराम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। पंचायत को लेकर ग्रामीणों में गहरी उत्सुकता और उत्साह देखा गया।