मुजफ्फरनगर जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र में खेड़ी फिरोजाबाद गांव के रहने वाले सौरभ उर्फ सोनू की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी थी। युवती के पिता ने अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपने बेटे और दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रचकर हत्या कराई थी।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मेहरबान उर्फ वीर सिंह ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए गांव के ही युवक दानिश को ₹1 लाख में सुपारी दी थी, जिसमें ₹20,000 एडवांस के रूप में दिए गए थे। दानिश को अपनी प्रेमिका से निकाह करने के लिए पैसों की जरूरत थी।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने सोमवार देर रात मलिकपुरा रजबहे की पुलिया के पास दबिश दी तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच आरोपी दानिश, वंश, अलीशान, मेहरबान उर्फ वीर सिंह और अंशुल गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल, चार तमंचे, पांच मोबाइल और एक बाइक बरामद की है।

पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की साजिश का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सौरभ का युवती से प्रेम-प्रसंग था, जिससे युवती के परिवार की ‘इज्जत’ पर असर पड़ रहा था। इसलिए पिता मेहरबान ने बेटे वंश और उसके दोस्तों के साथ मिलकर सौरभ को मारने की योजना बनाई।

साजिश के तहत दानिश ने सौरभ को पैसे लौटाने के बहाने बुलाया। रास्ते में जौली रोड के पास पहले से छिपे वंश, अलीशान और अंशुल ने उसे घेर लिया। दानिश ने सौरभ की गर्दन पर चाकू से वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर उसकी चाकू और गोली से हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी CCTV कैमरों से बचते हुए फरार हो गए। बाद में पुलिस ने खोकनी रोड के पास दबिश देकर पवन (खेड़ी फिरोजाबाद) और अक्षय (हरीपुरम कूकड़ा, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र) को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के बाद दानिश ने अपनी प्रेमिका के घर जाकर उसकी मां को धमकाया था कि यदि उसकी बेटी की शादी कहीं और की गई, तो नतीजे गंभीर होंगे। इस संबंध में शहर कोतवाली में अलग मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और मुठभेड़ में घायल हुए आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।