मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला फिरदौस नगर में बाइक स्टंट के विरोध में सभासद के भतीजे ने युवक के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के समय सभासद और एक अन्य युवक मौके पर मौजूद था। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वार्ड 53 के मोहल्ला फिरदौस नगर निवासी सभासद अन्नू कुरैशी का भतीजा साहिल मंगलवार रात गली में बाइक तेज रफ्तार से दौड़ाते हुए स्टंट कर रहा था। इस पर मोहल्ले के अफसार पुत्र जुल्फिकार उर्फ गुड्डू का साहिल से विवाद हो गया।

उस समय लोगों ने दोनों को शांत कर दिया था। रात्रि करीब 12 बजे अफसार अपने घर के बाहर बैठा था। तभी सभासद अन्नू कुरैशी, साहिल और आवेश मौके पर पहुंचे। फिर से उनका अफसार से विवाद हो गया। इस बीच साहिल ने अफसार के सीने में चाकू घोंप दिया और भाग गए। इससे अफसार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने सभासद अन्नू कुरैशी, भतीजे साहिल और आवेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।