मुजफ्फरनगर में खतौली के भूड क्षेत्र के आर्यपुरी इलाके में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने किसान रणधीर नागर के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

मकान की दीवारों पर गोलियों के निशान इस हमले की भयावहता को बयां कर रहे हैं। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन हमलावरों का मकसद अभी रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित के जमीनी विवाद को भी इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

रात के सन्नाटे में गूंजीं गोलियां

खतौली के आर्यपुरी भूड़ निवासी रणधीर नागर पुत्र धनीराम नागर सोमवार रात अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर को निशाना बनाया। गाली-गलौज करते हुए हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की और दरवाजे पर लातें मारीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से सोया हुआ इलाका जाग उठा। आसपास के लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश बाइक पर सवार होकर अंधेरे में गायब हो चुके थे।

सीसीटीवी ने खोला राज, मची अफरातफरी

घटना के बाद रणधीर के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के भाई के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीनों हमलावरों ने चेहरों पर कपड़ा बांध रखा था और हाथों में शस्त्र लिए हुए थे। गोलियां चलाने के बाद वो तेजी से फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल पर तीन हमलावर दिखे, लेकिन भागते वक्त बाइक पर सिर्फ दो ही नजर आए। तीसरे हमलावर के भागने का रास्ता अभी रहस्य बना हुआ है।

रणधीर नागर ने बताया कि हमलावरों का मकसद उन्हें डराना था। उनका कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद भी चल रहा है, जिसे वो इस हमले से जोड़कर देख रहे हैं। रणधीर का एक भाई पुलिस विभाग में कार्यरत है, जिसके चलते इस घटना ने और भी सुर्खियां बटोरीं। पुलिस ने मोहद्दीनपुर रोड की ओर से आए हमलावरों के रास्ते का पता लगाया है और उनकी तलाश में जुट गई है।

पुलिस का एक्शन, जांच जारी

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि रणधीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह हमला जमीनी विवाद का नतीजा है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है।