खतौली। विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा नगर में संपत्तियों पर की गई सील कार्रवाई के खिलाफ लोगों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। टीम ने नगर पालिका चेयरमैन और चार अन्य व्यक्तियों की संपत्तियों को सील किया, जिससे स्थानीय निवासी नाराज हो गए और उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया।

सूचना मिलने पर चेयरमैन शाहनवाज लालू मौके पर पहुंचे और टीम से पूछा कि जिस संपत्ति पर सील लगाई गई है, वहां पहले ही कंपाउंड फीस जमा कर फाइल प्रस्तुत की जा चुकी थी। इसके बावजूद कार्रवाई क्यों की गई।

इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने तहसीन सरिया वाले की संपत्ति पर भी सील लगाई, जिससे हंगामा और बढ़ गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर में कई जगह अवैध प्लाटिंग की जा रही है और कुछ भू-माफियाओं ने सिचाई नालों पर भी अवैध कब्जा कर पुलिया का निर्माण कर लिया है।

लोगों का कहना है कि विकास प्राधिकरण को इन अवैध कालोनियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और कई शिकायतें पहले ही मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जा चुकी हैं।

प्राधिकरण के अधिकारी जई राजीव कोहली से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।