मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मीरापुर के प्रथम स्वयंसेवक और लोकतंत्र सेनानी पंडित सत्यप्रकाश शर्मा (106) का बुधवार सुबह गाजियाबाद में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए संघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैण्ड-बाजे के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
मीरापुर कस्बे के कबूलपुरा मोहल्ला निवासी सत्यप्रकाश शर्मा ने वर्ष 1940 में मीरापुर में संघ की पहली शाखा स्थापित की थी और संघ को क्षेत्र में मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आपातकाल के दौरान 18 महीने जेल में रहकर लोकतंत्र की रक्षा की और बाद में उन्हें लोकतंत्र सेनानी का दर्जा मिला।
उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा, पं. रामकुमार शर्मा, पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी, राजेन्द्र रस्तौगी, लाला ब्रजभूषण अग्रवाल, भाजपा जिला प्रतिनिधि अभिषेक गर्ग, मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर, ब्राह्मण सभा अध्यक्ष विकास कौशिक, समाजसेवी लाला मोहनलाल संगल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
दोपहर करीब 12:30 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके ज्येष्ठ पुत्र पं. पुरुषोत्तम शर्मा के निवास पर लाया गया, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संघ के सरस्वती शिशु विधा मंदिर स्कूल के बच्चों ने बैण्ड के साथ सलामी दी। बाद में गंगा बैराज पर उनके ज्येष्ठ पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।
सत्यप्रकाश शर्मा का निधन उनके परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।