बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर): बुढ़ाना पुलिस की टीम की परासौली नहर पटरी पर बाइक सवार दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लाख रुपये का इनामी अपराधी महताब, जो शामली के गांव सोता रसूलपुर का निवासी था, गोली लगने से घायल हुआ और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात को पुलिस टीम नहर की पटरी पर चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा कर घेराबंदी की। जवाबी फायरिंग में महताब को चोट लगी।
जानकारी के अनुसार, महताब कुछ दिन पहले बुढ़ाना में एक सराफा व्यापारी से लूट की घटना में शामिल था और इस मामले में वांछित था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
मुठभेड़ में गढ़ी सखावत चौकी प्रभारी दरोगा ललित कसाना और सिपाही अलीम भी घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।