मुजफ्फरनगर। एमजी पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘एमजी पैनोरमा 2025’ का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। समारोह में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया, जबकि शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपलब्धियों ने समारोह की शोभा बढ़ा दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, अनु बाला अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, करण स्वरूप, डॉ. रूपेश कुमार, एसडीएम कृष्णकांत विश्वकर्मा, सतीश चंद गोयल, वैभव गोयल और भीमसैन कंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल और जननायक बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया।
प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा और विद्यालय की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में “इकोज ऑफ द शोरलाइन” नृत्य प्रस्तुति में छात्रों ने समुद्र तट के जीवन की झलकियां मंच पर जीवंत कर दीं। “वाइब्रेंस ऑफ द डिवाइन” में छात्राओं ने पारंपरिक लावणी नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति की सुंदरता दर्शाई। वहीं “युगान्तर” शीर्षक प्रस्तुति में विद्यार्थियों ने सतयुग से कलयुग तक मानव जीवन के परिवर्तन का आकर्षक चित्रण किया।
समारोह में बॉलीवुड थीम पर आधारित प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
समारोह में उद्भव तोमर, प्रभाव स्वरूप, विशाल गर्ग, एडीजीसी विक्रांत राठी, डॉ. मृणालिनी अनंत, सत्यवीर सिंह, जगदीश पांचाल और तूलिका स्वरूप सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं अतिथि मौजूद रहे।