मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने एक दूध विक्रेता फुरकान को गिरफ्तार किया है, जिसने कर्ज के दबाव से बचने के लिए अपने ही अपहरण का झूठा नाटक रचा और परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांग डाली। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया।
एसएसपी संजय कुमार और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शेरनगर निवासी फुरकान पर कई लोगों का कर्ज था। इस दबाव में उसने यह योजना बनाई और पहले अपनी पत्नी को फोन कर अपहरण की झूठी कहानी सुनाई। इसके बाद उसने अपनी बहन के नंबर पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और मोबाइल बंद कर दिया।
फुरकान मेरठ और बड़ौत होते हुए सोनीपत भाग गया, लेकिन कुछ समय बाद चुपचाप मुजफ्फरनगर लौट आया। पुलिस और एसओजी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी तलाश की और उसे ईख के खेत में छिपा हुआ पकड़ लिया।
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि फुरकान का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। 2021 में उसने अपनी पत्नी की हत्या भी की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।