खतौली (मुज़फ्फरनगर)। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने खतौली में 'केक स्टूडियो नंदी' नाम से खुली नई बेकरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर के व्यापारियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि 'नंदी' नाम से बेकरी शुरू करने वाले देवेन्द्र अरोड़ा पहले से ही शहर में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं और इस नई पहल से स्थानीय लोगों को प्रीमियम क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध होंगे।

इस दौरान नगर के व्यापारियों ने मंत्री से नगर की कुछ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान की मांग भी रखी।

बेकरी संचालक देवेंद्र अरोड़ा ने सभी अतिथियों और विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री व व्यापार मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस बेकरी में उच्च गुणवत्ता के केक, पेस्ट्री, कुकीज़ व अन्य बेकरी उत्पाद ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।