मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ ने बुढाना मोड़ स्थित चिंल्ड्रस इंटर कॉलेज में छात्रों और छात्राओं को महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों तथा सुरक्षा से जुड़ी सेवाओं के बारे में जागरूक किया। इस अभियान का नेतृत्व एसएसपी संजय कुमार वर्मा कर रहे हैं और इसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देना है।

कार्यक्रम के दौरान, मिशन शक्ति टीम ने छात्रों को यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला एवं बाल कल्याण सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसमें ट्विटर सेवा, डायल-112, हेल्पलाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, सीएम हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेंटर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-10, जनसुनवाई पोर्टल और स्थानीय थाने के मिशन शक्ति केंद्र की जानकारी शामिल थी।

इसके अलावा, महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान योजना और महिला शक्ति केंद्र योजना के बारे में भी छात्रों को पर्चे वितरित कर जागरूक किया गया। इस तरह की पहल से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।