मुजफ्फरनगर। गांव जौली में मोबाइल रिपेरिंग की दुकान चलाने वाली महिला और उनके पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ दुकान चलाती हैं। गांव का एक व्यक्ति उन पर गलत नजर रखता था और रास्ते में अश्लील टिप्पणी करता रहता था। गुरुवार की देर शाम जब आरोपी दुकान के सामने से यह टिप्पणी कर रहा था, तो पीड़िता ने इसका विरोध किया। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उनके घर पर हमला किया। उन्होंने पीड़िता के बाल पकड़कर सिर दीवार में मारा और पति के साथ भी मारपीट की।
शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और पीड़ितों को बचाया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दर्ज किया गया है।