मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में भीड़ की पिटाई से मोनू खटीक की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार शाम बुलंदशहर से भाजपा सांसद भोला सिंह पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

सांसद ने मौके पर ही एसएसपी संजीव वर्मा से फोन पर बातचीत कर फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सांसद ने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और इस प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाएगा।

भोला सिंह ने स्पष्ट किया कि भाजपा संगठन और सरकार न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, पूरा प्रशासन उनके साथ है।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. संजीव बालियान, भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन और सुधीर खटीक भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

गौरतलब है कि अब तक पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पीड़ित पक्ष की मांग पर एसएसपी ने केस की जांच बुढ़ाना कोतवाली से हटाकर खतौली सर्कल को सौंप दी है। जांच अब सीओ राम आशीष यादव करेंगे, जिन्होंने शनिवार को परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली।