खतौली। नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। नगरपालिका प्रशासन ने इसके लिए 2.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। योजना के तहत सार्वजनिक स्थानों, गलियों, मोहल्लों और जीटी रोड पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे पूरे शहर की निगरानी संभव हो सकेगी।

व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश जैन, सुनील जैन, वैभव जैन, हाजी वसीम अहमद, सभासद दानिश, असद खान शालू और अजय भुर्जी ने कहा कि नगर में सीसीटीवी कैमरे लगने से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और अपराध पर अंकुश लगेगा।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रस्तावित योजना के तहत 150 से अधिक कैमरे स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में पुलिस द्वारा जानसठ तिराहा, गंगनहर पुल, बुढ़ाना तिराहा, जीटी रोड स्थित भैंसी कट और भंगेला कट पर कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग कोतवाली स्थित कंट्रोल रूम से की जाती है।