मुज़फ्फरनगर। सदर बाजार क्षेत्र की चर्च रोड पर अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। सड़क की संकरी चौड़ाई के बावजूद अस्थायी ठेले और राखी बाजार लगवाने के चलते सड़क पर लगातार जाम की स्थिति बन रही थी। मामले की शिकायत स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) से की थी, जिसके बाद टीम मौके पर भेजी गई।

बताया जा रहा है कि एक सभासद के पति द्वारा इस क्षेत्र में अतिक्रमण कराते हुए फलों के ठेले और राखियों की दुकानें लगवाई गई थीं। इससे सड़क पर यातायात बाधित हो रहा था और आम जनता को खासी दिक्कतें हो रही थीं।

नगर पालिका की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची तो उक्त सभासद पति ने कार्रवाई का विरोध किया और ईओ को बार-बार फोन कर टीम को वापस बुलाने का दबाव बनाया। हालांकि, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किसी दबाव में रोकी नहीं जाएगी।

पालिका टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे लगाए गए ठेले और अस्थायी दुकानों को हटवाया

स्थानीय लोगों ने भी पालिका की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि संकरी चर्च रोड पर अतिक्रमण हटने से आवागमन सुचारू हो सकेगा। चर्च रोड टाउन हॉल के सामने से गुजरती है और आसपास की मार्केट में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात पहले ही बाधित रहता है।