मुजफ्फरनगर। इस्लामनगर मोहल्ला स्थित शाहनजर कॉलोनी में रविवार दोपहर को मकान की छत पर धूप में सुखाए जा रहे पटाखों में अचानक आग लग गई, जिससे कई धमाके हुए। इस हादसे में छत पर मौजूद महिला अर्शी झुलस गई। धमाकों की आवाज आसपास के मोहल्लों तक सुनाई दी और लोग दहशत में आ गए।

धमाकों का सिलसिला और आग का फैलना
मकान मालिक इसरार की पत्नी अर्शी दोपहर करीब साढ़े बारह बजे छत पर पटाखे सुखा रही थीं। इसी दौरान पटाखों में आग लगी और एक के बाद एक लगातार धमाके होने लगे। आग से छत पर रखा गद्दा भी जल गया। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और धुआं उठता देखा।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण
झुलसी महिला को मेरठ के मोदीपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान में कोई व्यक्ति नहीं पाया और मकान का ताला लगवाया। दमकल विभाग और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोटोग्राफ व अन्य साक्ष्य एकत्र किए।

मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि महिला पटाखे सुखा रही थी, तभी आग और धमाके हुए। मकान की छत पर कई जगह ईंटें टूट गई थीं। इस मामले में मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

सख्त निगरानी और चेतावनी
धमाके के बाद पुलिस ने शहर में ड्रोन कैमरे से निगरानी बढ़ा दी है। दिवाली तक अवैध पटाखों की बिक्री पर नजर रखी जाएगी। सीओ राम आशीष यादव ने भी अवैध पटाखा निर्माण और बिक्री पर सख्त चेतावनी जारी की और कॉलोनी के पूर्व आरोपियों के घरों पर चेकिंग की।