मुजफ्फरनगर। खतौली थाने के गांव चंदपुरी का रहने वाला राजकुमार सैनी नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक का कहना था कि वह अपनी प्रेमिका से लंबे समय से संपर्क टूटने से परेशान था।

जानकारी के अनुसार, राजकुमार और उसकी प्रेमिका ने कुछ समय पहले घर से भागकर हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक मंदिर में शादी भी की थी। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया था, जहां युवती ने अपने परिवार के साथ जाने की इच्छा जताई। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया था।

पिछले दस दिनों से दोनों का संपर्क पूरी तरह टूट गया था। इसी परेशानी में राजकुमार ने मोबाइल टावर पर चढ़कर अपनी भावनाएं जाहिर करने का अनोखा तरीका अपनाया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

नई मंडी पुलिस ने युवक को समझाया और शांति भंग की आशंका में उसका चालान भी क