मुजफ्फरनगर। चरथावल के गांव कुल्हेड़ी निवासी मुत्तलीब (29) को रंजिश में उसके परिवार के ही एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर मार डाला। मुत्तलीब को दुकान में बंद कर सिर में बाट मारा गया। युवक को मोबाइल पर कॉल कर घर से बुलाया था। परिजनों ने मुख्य आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसका साथी भाग गया।

सोमवार को कुल्हेड़ी निवासी फेब्रिकेशन के कारीगर मुत्तलीब की गांव में परचून की दुकान करने वाले अपने परिवार के ही शहजान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। शहजान ने देर रात फोन कर उसे दुकान पर बुलाया। यहां फिर से कहासुनी हो गई। शहजान ने साथी साजिद की मदद से मुत्तलीब को दुकान में बंद कर उसके सिर पर बाट से वार किया। 

किसी ने यह सूचना मुत्तलीब के परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें दुकान का गेट बंद मिला। काफी आवाज लगाने के बावजूद नहीं खोला गया तो परिजनों ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो उन्हें मुत्तलीब कपड़े में बंधा हुआ मिला। शहजान को भीड़ ने दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी भाग गया। 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शहजान को थाने ले आई। रात में घायल को जिला चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुत्तलीब के पिता जाबिर ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मामूली बात पर दोस्ती दुश्मनी में बदली

मृतक मुत्तलीब और आरोपी दुकानदार शहजान एक ही परिवार के हैं। कुछ दिन पहले तक दोनों में दोस्ती थी। करीब दो महीने पहले बाइक की साइड लगने को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया था। 

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ सदर डा. रवि शंकर मिश्रा ने मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने साक्ष्य संकलित किए। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।