मुजफ्फरनगर। जिले में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी के साथ 25 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने माल की डिलीवरी का झांसा देकर रकम हड़प ली और जब व्यापारी ने पैसे की मांग की, तो उसे जान से मारने की धमकी दी।
देवबंद रेलवे रोड निवासी राहुल की जानसठ रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म की एक शाखा है। राहुल के अनुसार, आशीष, रफत और अनस नाम के तीन लोगों ने खुद को व्यापारी बताते हुए उनकी कंपनी से जुड़ाव किया और शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए कुछ ऑर्डर की डिलीवरी समय पर पूरी की।
विश्वास जमने के बाद आरोपियों ने बड़ी मात्रा में माल मंगाया, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये थी। लेकिन इस बार उन्होंने भुगतान नहीं किया और टालमटोल करने लगे। जब राहुल ने पैसे की मांग की तो उन्होंने अभद्रता की और धमकी दी कि ज्यादा दबाव डालने पर जान से मार देंगे।
आरोपियों ने बाद में अपने मोबाइल नंबर भी बदल लिए, जिससे संपर्क टूट गया। पीड़ित कारोबारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया।
कोर्ट के आदेश के बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आशीष, रफत और अनस के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।