खतौली (मुजफ्फरनगर)। आवास-विकास कालोनी के निवासियों ने कालोनी में विकास कार्यों की अनदेखी के चलते एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जताई। कालोनी के लोग कहते हैं कि मकान तो बन गए हैं, लेकिन सड़क, सीवर, जल निकासी, पार्क और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का काम अधूरा है।

करीब 35 साल पहले स्थापित इस कालोनी में लगभग 400 से अधिक मकान हैं। यहां नालियों की स्थिति खराब है, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थान देखरेख के अभाव में बर्बाद हो गए हैं। पानी की टंकी से जलापूर्ति भी पर्याप्त नहीं है।

शुक्रवार को श्री अशोक विहार विकास समिति के अध्यक्ष सुधीश पुंडीर के नेतृत्व में कालोनी के कई प्रतिनिधि एसडीएम निकिता शर्मा से मिले और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि तीन साल पहले कालोनी नगर पालिका परिषद की सीमा में शामिल की गई थी, लेकिन तब से अब तक कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। प्रतिनिधियों ने बताया कि पालिका अधिकारियों और चेयरमैन को कई पत्र लिखे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

निवासियों ने चेतावनी दी कि अगर कालोनी को जल्द हस्तांतरित कर आवश्यक विकास कार्य नहीं किए गए तो मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण और आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।

एसडीएम ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि नगर पालिका, आवास-विकास परिषद और कालोनी निवासियों के साथ जल्द ही संयुक्त बैठक कर समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद कालोनी के लोग शांतिपूर्वक लौट गए।