मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा के दिवंगत डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय की स्मृति में रविवार को टोल परिसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया, जिसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से सैकड़ों लोग पहुंचे। श्रद्धांजलि सभा में त्यागी, ब्राह्मण और सर्व समाज के लोगों ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा कि अरविंद पांडेय की अपहरण के बाद हत्या एक जघन्य अपराध है, जिसकी निंदा करना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता, उनकी पत्नी को एनएचएआई में नौकरी और एफआईआर में आवश्यक संशोधन का आश्वासन दिया।
त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मागेराम त्यागी ने कहा कि अरविंद पांडेय को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। इसके लिए 11 सदस्यीय समिति गठित की गई है। उन्होंने मृतक परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, पत्नी को हर माह एनएचएआई से वेतन और निष्पक्ष जांच की मांग की।
सभा में समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज, जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र गौतम, संजीव परासर, आचार्य कृष्ण महाराज, गीता त्यागी, ब्रजेश त्यागी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षू त्यागी, मनोज त्यागी प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र शर्मा और बबलू प्रधान भी मौजूद रहे।