मुजफ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में आयोजित एक मुस्लिम क्रिकेट प्रतियोगिता में बिरादरी को लेकर विवाद के चलते पुलिस प्रशासन ने खेल को रोक दिया। आयोजन में शामिल दो गुटों के बीच विवाद थाने तक पहुंच गया और पुलिस ने शांति भंग के आरोप में आठ लोगों को चालान किया। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें उद्घाटन के इंतजार में मैदान पर खड़ी रहीं।
प्रतियोगिता के प्रचार पोस्टर में केवल मुस्लिम जाट बिरादरी के खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की शर्त बताई गई थी। आयोजकों के दूसरे गुट ने इस नियम के खिलाफ अपनी आपत्ति जताई और अन्य बिरादरी के खिलाड़ियों को भी खेलने की अनुमति देने की मांग की। उन्होंने एसडीएम बुढ़ाना को प्रार्थना पत्र भी सौंपा।
विरोध बढ़ते देख पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर वार्ता की कोशिश की। गुट के प्रतिनिधि सुहैल ने कहा कि प्रतियोगिता में केवल मुस्लिम जाट बिरादरी के खिलाड़ी ही हिस्सा लें। वहीं दूसरे गुट के नदीम ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी बिरादरी के खिलाड़ी शामिल हो सकें।
इन मतभेदों के कारण दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद बढ़ गया। पुलिस ने इस मामले में आयोजकों के एक गुट से सुहैल, नौशाद, वासिद और सादिक तथा दूसरे गुट से नदीम, हारून, आशिक अली और मेहताब को हिरासत में लिया। पुलिस ने प्रतियोगिता पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी और स्थानीय अभिसूचना इकाई की टीम ने भी आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
उधर, प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें उद्घाटन का इंतजार करती रहीं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मैदान में पुलिस बल तैनात किया गया है।