मुज़फ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श कॉलोनी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रांसपोर्टर सुनील कुमार, जो स्कूटर से घर लौट रहे थे, के सिर पर बिजली का खंभा गिर गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सुनील कुमार आदर्श कॉलोनी के निवासी थे और ट्रांसपोर्ट नगर में "राजधानी ट्रांसपोर्ट" चलाते थे। पड़ोसियों के अनुसार, विद्युत विभाग के कर्मचारी पुराने खंभे को हटाकर नया खंभा लगाने के काम में लगे थे। इसी दौरान क्रेन का तार टूटने से खंभा सीधे सुनील के ऊपर गिर गया। सिर पर खंभा लगते ही सुनील लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। परिजनों ने शव को तुरंत उठाने से इनकार कर दिया और विद्युत विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ही कार्रवाई की मांग की। सूचना के एक घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन सुनील को समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।
पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।