मुजफ्फरनगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े उत्साह के साथ 'रन फॉर यूनिटी' के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने दौड़ में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम के बाद पुलिसकर्मियों का देशभक्ति गीतों पर झूमता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग देशप्रेम से भर उठे हैं।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जिले भर में आयोजित कार्यक्रमों में भारी उत्साह देखने को मिला। राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एक साथ दौड़ लगाकर 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी तिरंगा लेकर देशभक्ति धुनों पर थिरकते नजर आए। उनका यह जोशभरा प्रदर्शन लोगों के दिलों में एकता और देशभक्ति की भावना जगा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह करीब सात बजे टाउन हॉल से हुआ, जहां उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस मौके पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, विधायक उमेश मलिक और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
इसी तरह पुलिस लाइन में भी 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया। यहां भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए और उन्होंने तिरंगा लहराते हुए जोश से भरा डांस किया। पुलिसकर्मियों की यह देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुति अब सोशल मीडिया पर देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।