मुजफ्फरनगर। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया शहर का एक परिवार भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता, बहन और रिश्तेदार घायल हो गए।

रामलीला टिल्ला निवासी इंजीनियर मिंटू कश्यप अपनी पत्नी संगीता, पुत्र कार्तिक, पुत्री उमंग और साले की बेटी वैष्णवी के साथ रविवार को ट्रेन से यात्रा पर निकले थे। दर्शन के बाद लौटते समय मंदिर मार्ग पर भूस्खलन हो गया। इस दौरान कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। संगीता और उमंग गंभीर रूप से घायल हुईं, जिनके पैरों की हड्डियाँ टूट गईं। हादसे की सूचना मिंटू ने किसी परिचित के फोन से भाई बाबूराम को दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जम्मू में जारी राहत कार्य, ट्रेनें भी रद्द

परिवार को लाने निकले बाबूराम और अन्य रिश्तेदारों को पुलिस ने पठानकोट में रोक दिया। उनका कहना है कि खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से किसी को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। कटरा के लिए चलने वाली सभी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। बाबूराम ने बताया कि जम्मू मेडिकल कॉलेज में कार्तिक का पोस्टमार्टम हुआ है, जबकि संगीता और उमंग का ऑपरेशन कटरा के नारायण अस्पताल में चल रहा है।

घर पर उमड़ा लोगों का सैलाब

रामलीला टिल्ला स्थित कश्यप परिवार के घर पर रिश्तेदारों और जनप्रतिनिधियों का तांता लगा हुआ है। बुधवार को भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल समेत कई लोग पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।