मुजफ्फरनगर। बघरा थाना क्षेत्र के लखान गांव में रविवार सुबह खेत पर काम कर रहे एक किसान की सांप के डसने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

गांव निवासी 47 वर्षीय रामकुमार रविवार सुबह अपने खेत में पानी चला रहे थे। इस दौरान डोल टूटने से पानी बहने लगा। रामकुमार उसे रोकने के लिए पैर से मिट्टी लगाने लगे, तभी झाड़ियों में छिपे सांप ने उन्हें पैर में डस लिया। सांप को पानी में जाते देख किसान घबरा गए और लगभग एक किलोमीटर दूर अपने घर तक दौड़ते हुए पहुंचे।

परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजन रामकुमार को लालूखेड़ी और फिर कांधला भी ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक किसान के परिवार में पत्नी, एक बेटा सागर और दो बेटियां आंचल व पायल हैं। दोनों बेटियों की शादी दिसंबर माह में तय थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।