भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी में शुक्रवार को एक पिता ने लाइसेंसी बंदूक से अपने बेटे रोबिन उर्फ जॉनी (40) को गोली मारकर हत्या कर दी। मामूली कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद जानलेवा साबित हुआ। घटना में रोबिन की पत्नी रविता भी घायल हो गई हैं।
पुलिस के अनुसार, किसान बृजवीर सुबह अपने बेटे रोबिन के साथ घर पर बैठा था, तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया, लेकिन मामला नियंत्रण से बाहर हो गया। गुस्साए बृजवीर ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक और कारतूस की पेटी लेकर बाहर निकलकर बेटे पर दो गोलियां चलाईं।
पहली गोली रोबिन के पेट में लगी, जबकि रविता को बचाने के प्रयास में दूसरी गोली लगी। पड़ोसियों और परिवार के लोगों की मौजूदगी में बृजवीर ने घटना को अंजाम दिया। घायल रोबिन को इलाज के लिए पहले भोपा अस्पताल और फिर मेरठ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। रविता का उपचार जारी है।
पुलिस ने आरोपी बृजवीर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण संपत्ति को लेकर विवाद बताया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की आगे जांच जारी है।