मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग ने सोमवार शाम बैटरी शोरूम पर छापेमारी कर 21 लाख रुपये के माल को सीज कर लिया और फर्म के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी।

जानसठ रोड स्थित एक्साइड के बैटरी शोरूम ‘सनमती ट्रेडर्स’ पर छापेमारी के दौरान अधिकारियों की एक टीम ने पटेल नगर स्थित फर्म के गोदाम में भी जांच की। देर रात तक जारी जांच में डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम ने फर्म की खरीद और बिक्री के रिकॉर्ड का गहन निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान दस्तावेजों में कई अनियमितताएं पाई गईं। चालान बुक और अन्य प्रपत्र सीज कर दिए गए हैं। मौके पर जब्त किए गए माल की कीमत 21 लाख रुपये बताई गई है। जांच प्रपत्रों के आधार पर आगे फर्म पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।