वह दिन बृहस्पतिवार को आया, जिसकी तैयारियों में दो धर्मों के परिवार पूरी शिद्दत से जुटे हुए थे। हिंदू मामा भात की रस्म के साथ डा. आसमा की विदाई को यादगार बनाने के लिए हेलीकाप्टर से लेकर तमाम व्यवस्थाओं में लगे हुए थे, तो बेटी का मुस्लिम परिवार बरात के स्वागत का इंतजाम कर रहा था। निकाह की रस्मों के बाद शाम को बाबुल की दुआएं लेकर आसमा ने शौहर शादाब त्यागी के साथ ससुराल के लिए उड़ान भरी। इन भावुक और खुशी से भरे पलों को सभी ने अपने कैमरों में समेटा।

Muzaffarnagar: Rahul gave bhat at the wedding of Muslim sister's daughter, bid farewell to niece by helicopter

मुजफ्फरनगर शहर के पास ही गांव गुनियांजुडडी के राहुल ठाकुर का परवीन के परिवार से तीन पीढ़ियों से गहरा नाता रहा है। अब्दुल खालिक की पत्नी परवीन और राहुल का परिवार बरसों से परिवार की तरह जुड़ा हुआ है। दोनों बहन-भाई से भी बढ़कर हैं। परवीन की बेटी आसमा की शादी सरधना नानू गांव के शादाब त्यागी से तय हुई और 10 अप्रैल को निकाह की तारीख रखी गई। मामा के तौर पर राहुल ठाकुर उनके परिवार में निकाह की सारी रस्मों में साथ रहे। भात की रस्म में नकदी के साथ उपहारों की सौगात दी।

परवीन ने बताया कि आसमा की बड़ी बहन की शादी में भी सारे अरमान पूरे किए थे लेकिन इस बार कुछ खास करने का मन था। विदाई के लिए हेलीकाप्टर का इंतजाम भात की रस्म के तौर पर किया। इसके लिए वह कई दिन से जुटे हुए थे। हेलीकाप्टर की लैंडिंग और उड़ान को लेकर प्रशासन, विद्यालय, लोकनिर्माण विभाग, फायर ब्रिगेट से जरूरी प्रक्रिया समय से पूरी की, जिससे कोई व्यवधान न आए।

Muzaffarnagar: Rahul gave bhat at the wedding of Muslim sister's daughter, bid farewell to niece by helicopter

सभी व्यवस्थाओं ने विदाई को किया मुक्कमल
प्रधानाचार्य नितिन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कालेज भाईचारे की मिसाल का गवाह बना। राहुल ठाकुर कई दिनों से तैयारी में लगे हुए थे। विदाई के दिन फायर ब्रिगेड, चिकित्सा विभाग की टीम, कैंडिल मार्च और पुलिस प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहीं। बेटी की विदाई सकुशल संपन्न हुई।

फूलों की बारिश की ख्वाहिश रह गई अधूरी
राहुल ठाकुर ने बताया कि विदाई पर फूलों की बारिश की भी ख्वाहिश थी, वह पूरी नहीं हो पाई। इस प्रक्रिया के लिए अनुमति लेनी होती है। इसका पता नहीं था। फार्म भरते समय इसके लिए कॉलम भरना था, उस पर ध्यान नहीं गया। जब मीडियो कर्मियों ने पूछा तो राहुल ठाकुर ने बताया कि उनका करीब आठ-नौ लाख रुपये का खर्चा आया है।