मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के निरधना गांव में शनिवार को हुए हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। डेढ़ साल का मासूम खेलते-खेलते बाथरूम में चला गया और पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

जानकारी के अनुसार, शाहनवाज अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहता है। शनिवार सुबह उसका बेटा आलीशान घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते वह बाथरूम तक पहुँच गया। उस समय उसकी मां पहली मंजिल पर घरेलू कामों में व्यस्त थी। जब मां नीचे आई तो बच्चे को घर में कहीं नहीं पाया।

परिवार ने बच्चे की तलाश शुरू की। पहले घर में, फिर आसपास के मोहल्ले और गलियों में करीब तीन घंटे तक ढूंढा गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में जब मां दोबारा पहली मंजिल पर गई और बाथरूम में झाँका तो मासूम को पानी से भरी बाल्टी में मुंह के बल डूबा हुआ देखा। तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

गांव में मातम, सदमे में परिवार
हादसे की खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग परिवार के घर पहुँचने लगे। ग्रामीण जरीश अहमद ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते बाथरूम पहुँच गया और हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि आलीशान अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। पिता शाहनवाज कर्नाटक में राजमिस्त्री का काम करते हैं और दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। इकलौते बेटे की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।