मुजफ्फरनगर। सिंचाई विभाग में कार्यरत सींचपाल के बेटे को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग के सींचपाल महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ विभागीय आवासीय कॉलोनी में रहते हैं। उनका बेटा रोहित सिंह (21) देहरादून में रहकर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहा है। बताया गया कि इंस्टाग्राम पर एक युवक ने उससे बातचीत शुरू की और बाद में उसे धमकी देने लगा।

दस सितंबर को आरोपी ने “क्वीन” नाम की आईडी से रोहित को जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद छात्र ने घबराकर अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया।

मामले की जांच सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा के निर्देश पर की गई। जांच के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी हरिद्वार का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।