तितावी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के लापता होने पर परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई अपहरण की शिकायत तब नया मोड़ ले आई, जब युवती खुद अपनी फुफेरी बहन के साथ थाने पहुंची और बताया कि वे दोनों अब जीवनसाथी बन चुकी हैं। पहले जो बहनें थीं, अब हमसफर बनकर एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर चुकी हैं।
परिजनों को युवती की गैरमौजूदगी पर चिंता हुई और उन्होंने IGRS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि किसी अन्य गांव की युवती ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है और आशंका जताई कि उसे कहीं बेच दिया गया है। मामला लखनऊ होते हुए थाने तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और युवती से संपर्क कर थाने बुलाया।
मांग में सिंदूर, दूल्हे की तरह सजी फुफेरी बहन
गुरुवार को युवती थाने पहुंची तो उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ था, जबकि साथ मौजूद उसकी फुफेरी बहन दूल्हे की तरह सजी थी। दोनों के सामने जब परिजनों ने सवाल किए तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे पिछले डेढ़ साल से रिश्ते में हैं, एक-दूसरे से प्रेम करती हैं और अब साथ रहना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में विवाह भी कर लिया है और अब अपनी मर्जी से साथ रह रही हैं।
पढ़ाई छोड़ी, साथ रहने का लिया फैसला
फुफेरी बहन ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ चुकी है, जबकि उसकी साथी ने 10वीं तक की पढ़ाई की है। उसने कहा, "हमने लंबे समय तक एक-दूसरे को समझा और फिर जिंदगी भर साथ निभाने का फैसला किया। अब हम पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं।"
परिजनों ने थाने में समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो पुलिस ने दोनों को सुरक्षित उनके रास्ते भेज दिया। मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने कोई आपराधिक कार्रवाई नहीं की।