मुजफ्फरनगर। शहर में फैल रही अवैध कॉलोनी निर्माण की गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए एमडीए की टीम ने शनिवार को ज़ोन-4 क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। प्राधिकरण अधिकारियों ने चार अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर बिना अनुमति विकसित की जा रही कॉलोनियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई शुरू होते ही अवैध प्लॉटिंग में शामिल भू-स्वामियों और संबंधित किसानों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
उपायुक्त कविता मीना के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में शाहबुद्दीनपुर में सुरेंद्र द्वारा तैयार की जा रही लगभग पाँच बीघा भूमि की प्लॉटिंग को तोड़ा गया। इसी तरह खांजापुर में काली नदी किनारे कल्लू, शमीम और यामीन द्वारा सात बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया गया। न्याजूपुरा के खादर क्षेत्र में चरथावल रोड किनारे ओमवीर और आमिर द्वारा लगभग छह बीघा भूमि पर बनाई गई प्लॉटिंग पर भी प्राधिकरण ने बुलडोजर चलवाया।
इसके अलावा चरथावल रोड स्थित शनि मंदिर मार्ग के पास राजेश कुमार सैनी और अशोक कुमार सैनी द्वारा चार बीघा भूमि पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी भी ढहा दी गई। टीम के अनुसार इन सभी भू-स्वामियों ने एमडीए से स्वीकृत नक्शा लिए बिना प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। पहले नोटिस और चालान जारी किए गए थे, लेकिन मालिकों ने निर्माण नहीं हटाया, जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान काली नदी पुल के पास 24 फीट रास्ते पर खानजहांपुर क्षेत्र में बनाए गए धोबीघाट जैसे अतिक्रमण को भी हटाया गया। उपाध्यक्ष कविता मीना ने बताया कि चार स्थानों पर लगभग 22 बीघा भूमि में विकसित अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। अभियान के दौरान प्राधिकरण की इंजीनियरिंग टीम के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।