मुजफ्फरनगर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित टिहरी स्टील प्लांट में शनिवार देर रात अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि यह आग प्लांट के फ्यूल टैंक में लगी, जहां करीब पांच हजार लीटर तेल जलकर राख हो गया। घटना के दौरान पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा तो तुरंत प्रबंधन को सूचना दी। कुछ ही देर में लपटें इतनी तेज हो गईं कि आसमान तक धुआं छा गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार के नेतृत्व में टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। सौभाग्य से किसी कर्मचारी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि फ्यूल टैंक के पास बने पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी होगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। फैक्ट्री मालिक सतीश टिहरी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। आग की चपेट में आने से तेल के साथ-साथ शेड और अन्य सामग्री भी जल गई। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।