मुजफ्फरनगर: नगर पालिका आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने के लिए दो नई डॉग कैचर वैन खरीदने जा रही है। इन वाहनों को खरीदने में करीब 19.97 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। खरीद प्रक्रिया जैम पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दी गई है।

शहर के कई मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। ब्रह्मपुरी, साकेत, मल्हूपुरा, कच्ची सड़क, शाहबुद्दीनपुर रोड, मिमलाना रोड, खालापार, किदवईनगर, बकरा मार्किट, रामलीला टिल्ला, रामपुरी, जनकपुरी, केवलपुरी, पटेल नगर और नई मंडी जैसे क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की सक्रियता अधिक देखी जा रही है।

विशेषकर रात के समय शहर की गलियों में आवारा कुत्तों का आतंक और बढ़ जाता है। दोपहिया और चौपहिया वाहनों के पीछे कुत्ते दौड़ते हैं और कई बार हमला करने की कोशिश करते हैं। नगरवासी इन कुत्तों के खौफ से डर के माहौल में जी रहे हैं।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही ने बताया कि वहलना में डॉग शेल्टर होम के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। यहां करीब 14.33 लाख रुपए खर्च कर डॉग शेल्टर बनाया जाएगा। इसके अलावा नगर पालिका दो डॉग कैचर वैन खरीदने के लिए करीब 19.97 लाख रुपए खर्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।