मुजफ्फरनगर। जिले की चारों तहसीलों सदर, बुढ़ाना, खतौली और जानसठ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 155 शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन मौके पर केवल 8 मामलों का ही निपटारा संभव हो सका।

सदर तहसील में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा और सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। यहां कुल 90 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का निस्तारण तुरंत किया गया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निपटान के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ सुनील कुमार तेवतिया, एसडीएम प्रवीन द्विवेदी और तहसीलदार राधेश्याम गौड़ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

खतौली तहसील में एडीएम संजय कुमार सिंह ने शिकायतें सुनीं। यहां कुल 21 मामले आए, जिनमें से 3 का समाधान मौके पर हो सका। कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश कुमार और एसडीएम राजकुमार भी उपस्थित थे।

जानसठ तहसील में उप जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनीं। यहां कुल 28 शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन किसी का भी निस्तारण मौके पर नहीं हो सका। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अजय कुमार और अन्य अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

बुढ़ाना तहसील में 16 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से 3 का निस्तारण तुरंत किया गया। अधिकांश मामले भूमि विवाद से जुड़े थे। यहां एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ गजेंद्र पाल सिंह और तहसीलदार महेंद्र सिंह ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं।