मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार-मेरठ मार्ग स्थित एक ढाबे पर शुक्रवार देर रात जन्मदिन मनाने आए नशे में धुत चार युवकों ने फायरिंग कर दी। ढाबा संचालक और कर्मचारियों की तत्परता के कारण आरोपी तुरंत पकड़े गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

घटना के अनुसार, दिल्ली–दून हाईवे पर स्थित शिवा ढाबे पर चार युवक खाना खाने आए थे। खाने के बाद वे ढाबे के पास खाली प्लाट की ओर चले गए। ढाबा संचालक निखिल शर्मा ने बताया कि वहां एक युवक ने नीले बैग से तमंचा निकालकर दो राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज सुनकर निखिल शर्मा और उनके कर्मचारी अजय, प्रकाश चौधरी, रूपकिशोर और गुड्डू मौके पर पहुंचे और चारों युवकों को रोक लिया।

युवकों ने धमकी दी कि अगर वे नहीं गए तो ढाबा बंद कर दिया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित उत्कर्ष कौशिक (वसुधरा), सार्थक त्यागी (जाट कालोनी), तुषार (अवध विहार) और श्रेय त्यागी (खाईखेड़ी) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नीले बैग में रखा तमंचा भी बरामद किया गया।

नए मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है कि फायरिंग में इस्तेमाल किया गया तमंचा कहां से लाया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जन्मदिन के मौके पर हर्ष फायरिंग की गई थी।