मुजफ्फरनगर। धार्मिक स्थलों पर मानक से अधिक ध्वनि में बज रहे लाउडस्पीकरों को लेकर सिविल लाइंस पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों से कुल नौ लाउडस्पीकर हटाए गए और संबंधित जिम्मेदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में आवाज को नियमानुसार ही रखें।
एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने निरीक्षण के दौरान निधि कालोनी स्थित नमरा मस्जिद से दो, महमूदनगर की मीनार मस्जिद से एक, आर्य समाज रोड की अजमत मस्जिद से एक, केवलपुरी की ताज मस्जिद से एक, मल्हुपुरा इस्लामिया अरबिया मदरसा से एक, मॉडल टाउन की बदर मस्जिद से दो और घास मंडी की इमली वाली मस्जिद से एक लाउडस्पीकर हटवाया।
कार्रवाई में उपनिरीक्षक रेशमपाल, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उधम सिंह और प्रशांत कुमार गिरी की टीम ने भाग लिया।
एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि यह अभियान धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण रोकने और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा। उन्होंने धर्मगुरुओं से भी अपील की कि वे लाउडस्पीकर की आवाज़ मानक से अधिक न होने दें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।